वीडियो बनाने वाले जवान के मकसद पर बीएसएफ ने उठाए सवाल, कहा- दागदार रहा है करियर

0
BSF
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीएसएफ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।  सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस बीच, एक खुलासा हुआ है कि फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का करियर दागदार रहा है। 2010 में नौबत कोर्ट मार्शल तक आ गई थी, हालांकि, किसी तरह उसकी नौकरी बच गई। मंगलवार को बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने कहा, ”वीडियो बनाने के पीछे कुछ और मकसद हो सकता है, क्योंकि वहां तैनात और किसी जवान ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की। सीनियर अफसरों ने उस कैम्प का दौरा किया पर ऐसी कोई बात नहीं सामने आई है। जांच अच्छे से हो इसलिए उसे अलग हेडक्वार्टर शिफ्ट कर दिया गया है।”

इसे भी पढ़िए :  EVM में गड़बड़ी बेहद आसान! इस न्यूज़ चैनल ने 2014 में ही कर दिया था EVM का पोस्टमॉर्टम, देखिए वीडियो

तेज बहादुर यादव फेसबुक पर लगातार पोस्ट कर रहा है। जवान ने पिछले कुछ घंटों के भीतर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उसने एक पोस्ट में कहा, ”मैं एक फौजी हूं अपने देश का सच्चा सिपाही हूं, मेरा किसी धर्म के प्रति कोई गलत विचार नहीं है अगर मेरे से कोई गलती हूई है तो मैं हर धर्म से माफी मागंता हूं। जय हिंद” इधर, फेसबुक पर तेज बहादुर के फॉलोअर्स की तादाद भी तेजी से बढ़ी है। सोमवार की रात उसके फॉलोअर्स की संख्या 53 हजार के करीब थी जो कि अब बढ़कर 85 हजार के करीब पहुंच चुकी है। बता दें कि तेज बहादुर जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ की 29 वीं बटालियन का जवान है।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक पर कसा कानून का शिंकजा, जल्द ही आतंकवाद निरोधक कानून के तहत दर्ज होगा मामला

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse