दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विज्ञापन मामले में CAG की रिपोर्ट पर आरोप-प्रत्यारोप पर जवाब देते हुए कहा है कि, ‘दिल्ली सरकार सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा करवाएगी। मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट से यह साफ है कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन विभाग में एक पैसे का भी घपला नहीं पकड़ा गया है और विपक्ष के सारे आरोप बिलकुल झूठे साबित हुए हैं।’ मनीष ने आगे कहा कि, ‘मैं चेतावनी देता हूं कि जब सदन में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो तो विजेंद्र गुप्ता बहस छोड़कर भागें नहीं।’
सिसोदिया ने साफ किया की विज्ञापन में कोई घपला नहीं हुआ है और कहा, ‘CAG रिपोर्ट आ गई है और इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि देश को 526 करोड़ रुपये के विज्ञापन बजट के नाम पर गुमराह किया जा रहा था लेकिन विज्ञापन पर कुल खर्च करीब 74 करोड़ रुपये ही हुआ। हमारे लिए शान की बात है, एक पैसे का घपला सामने नहीं आ रहा।’
विज्ञापन पर पब्लिक मनी खर्च पर मनिष ने कहा, ‘हमारे लिए विज्ञापन जनता से संवाद करने का जरिया है और हमें संवाद आता है। विपक्षियों को नहीं आता, तो हम क्या करें। झारखंड, हरियाणा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी जैसे तमाम राज्यों के विज्ञापन दिल्ली के अखबारों में छप रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने बाहर के राज्यों में ज्यादा विज्ञापन दिए।’