कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस 10 का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। प्रोमो में सलमान एक अन्तरिक्ष यात्री के अवतार में हैं। रिर्पोट्स के अनुसार सूट को सलमान के पसंदीदा डिज़ाईनर एशले रिबेलो ने डिज़ाईन किया है। प्रोमो से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंटेस्टेंट इस बार अन्तरिक्ष पर आधारित थीम वाले घर में रहेंगे। कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने खुद प्रोमो को ‘जल्द आ रहा है… सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस’ के साथ ट्वीटर पर शेयर किया।
Feel the fizz – Coming soon @BiggBoss with the #Sultan @BeingSalmanKhan #BB10 @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/uoVsFrHrpN
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 27, 2016
इस बार शो की खास बात है कि मशहूर हस्तियों के साथ आम लोग भी इसका हिस्सा होंगे। इस शो ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। पूरा साल फैंस बेसब्री से इसका इंतज़ार करते हैं। इस सीजन को ‘बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन’ टैगलाइन के साथ प्रचारित किया जाएगा। लोनावा में एक नयी थीम के साथ बिग बॉस का पूरा सेट बनाया जाएगा। अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करके बिग बॉस की टीम और कलर्स चैनल को बधाई दी।
You are going to create new stars : looking fwd #BB10 https://t.co/bhlS3QjRea
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 27, 2016
फिलहाल सलमान लद्दाख में शूट होने वाली अपनी फिल्म ‘टयूबलाईट’ में व्यस्त हैं जहां वो चाईनीज़ एक्ट्रेस ज़ू ज़ू के अपोज़िट होंगे फिल्म इंडो-चाईनीज़ प्रेम कहानी पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।