महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

0
महबूबा

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी निंदा की है। इशारों इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस तरह के घटनाओं से राज्‍य में युद्ध जैसे हालात बनाने की कोशिश की जा रही है। उधर, शिवसेना ने भी इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों को चुनौती देनी है तो, बाप-बेटे को होना पड़ेगा एक: आज़म खान

महबूबा ने कहा, ‘मैं कड़े शब्‍दों में इस हमले की निंदा करती हूं। इस हमले का मकसद राज्‍य में फिर से हिंसा का दौर शुरू करना और इलाके में युद्ध जैसे हालात पैदा करना मालूम पड़ता है। मेरी संवेदनाएं हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के साथ हैं। मैं हमले में घायल हुए लोगों के जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना करती हूं।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के मंत्रियों ने पॉकेट मनी में उड़ाए करोड़ों रुपए

वहीं शिवसेना ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, इसके पीछे साफतौर पर पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान का हाथ है। उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं मान सकते कि यह आतंकवादी हमला है। यह पाकिस्‍तान की तरफ से सुनियोजित तौर पर किया गया हमला है। हमें बात करने की जरूरत है, अब हमें सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर इस तरह की चीजों पर रोक नहीं लगी तो लोग सरकार के खिलाफ हो जाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फेक्टरी का भांडाफोड़, दो गिरफ्तार