देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आरएसएस पर हमला बोला है। कन्हैया ने लखनऊ के रवीन्द्रालय में एक भाषण के दौरान कहा कि ये वही संघ है जिसके लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई नही लड़ी बल्कि उनसे माफी मांगी थी। इन्होंने देश की आजादी के में कोई योगदान नहीं दिया था।
कन्हैया कुमार ने कहा कि आरएसएस देश को दो टुकड़ों में बांटने की कोशिश की और आज भी करता रहा है। कन्हैैया ने कहा कि, सावरकर ने कहा था कि देश को हिंदू-मुसलमान के आधार पर बांट देना चाहिए। सावरकर ने ही टू नेशन थ्योरी दी थी। सावरकर ने ही सबसे पहले देश को बांटने का काम किया।
इसी के साथ कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा और बोला कि आपके लिए जो मोदी-मोदी करते हैं वो सिर्फ इसलिए कि एक दिन आपसे मिलें और आपके साथ सेल्फी लेकर करोड़ों का ठेका हासिल कर लें पर हमारे साथ जो आजादी-आजादी करते हैं वो देश को गरीबी और जातिवाद से आजादी की बात करने के लिए करते हैं।