नोटबंदी के फैसले के पचास दिन पूरे होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम से नोटबंदी से जुड़े कई सवाल पूछते हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से कहा कि धन की निकासी पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
मोदीजी नोटबंदी के नुकसान की भरपाई कीजिये pic.twitter.com/ot1gQqyDYm
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 31, 2016
राहुल ने बैंक की तरफ से खाताधारकों के लिए 18 प्रतिशत का सालाना विशेष ब्याज देने की भी मांग की है। साथ ही राहुल ने पीएम से मनरेगा मजदूरों के लिए साल में रोजगार के दिनों को दोगुना करने को कहा है।
राहुल ने आगे डिजिटल ट्रांजैक्शन पर सभी चार्जों को हटाने की मांग की है। किसानों के लिए विशेष मांग करते हुए राहुल ने कहा है कि रबी की फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य देने के साथ ही अलग से 20 प्रतिशत का बोनस दिया जाए। राहुल ने देश के हर बीपीएल परिवार के खाते में 25,000 रुपये डालने की मांग की है।