अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन लिया गया वापस, शिवपाल यादव ने खुद किया एलान

0
सपा

अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किये जाने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी और हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी थी कि आखिर अखिलेश का अगला पड़ाव क्या होगा। क्या वो नई पार्टी बनायेंगे या फिर सुलह कि गुंजाइश अब भी बाकी है। इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लग गया है।मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव और आजम खान की बैठक के बाद अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन वापस ले लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने सपा-बसपा की तुलना 'राहु-केतु' से की

 

अब एक बार फिर दोनों की पार्टी में वापसी हो गई है। माना जा रहा है कि आजम खान ने मध्‍यस्‍थता की भूमिका निभाई। उसी का नतीजा है कि एक बार फिर सुलह की गुंजाइश बनी और सपा सुप्रीमो ने बैठक खत्‍म होने के तत्‍काल बाद अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्‍कासन को रद्द करते हुए उनकी पार्टी में वापसी का फैसला लिया।
इस बैठक में शिवपाल और अबू आजमी भी मौजूद थे। बैठक में आजम ने अखिलेश के साथ मिलकर अमर सिंह को निकालने की मांग भी की। आजम ने कहा कि अगर अमर सिंह को निकाला जाता है तो सब ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग से मिलने के बाद बोले मुलायम- पार्टी में थोड़ा बहुत मतभेद, एक आदमी ने अखिलेश को बहकाया

शिवपाल यादव ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी कि अब पार्टी में सब ठीक है साथ ही अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन वापस ले लिया गया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर तनाव इतना बढ़ गया कि पाँच साल पहले जिस बेटे को विरासत सौंपी थी उसी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: BJP अबतक 371 उम्मीदवारों का कर चुकी है एलान, लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं मिली जगह