बिपिन रावत बने थल सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने संभाली कमान

0
बिपिन रावत

नए थलसेना प्रमुख के रूप में बिपिन रावत ने शनिवार को कमान संभाली और वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने पदभार संभाला। जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा शनिवार को रिटायर हो गए हैं।

जनरल बिपिन रावत ने साल 2016 के आखिरी दिन देश के 27वें सेना प्रमुख का पद संभाला। जनरल दलबीर सिंह ने उन्हें सेना प्रमुख की कमान दी। इससे पहले जनरल दलबीर सिंह को विदाई दी गई। सुहाग ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद गोरखा रेजिमेंट के जवानों के साथ फोटो खिंचाई और गोर्खाली में युद्ध घोष दोहराया। नए आर्मी चीफ की नियुक्ति में वरिष्ठ जनरलों की अनदेखी के सवाल पर जनरल सुहाग बिदक भी गए।

इसे भी पढ़िए :  स्काईप के जरिए मीडिया से मुख़ातिब हुए जाकिर, 10 चैनलों पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

नए थलसेना प्रमुख के रूप में बिपिन रावत ने शनिवार को कमान संभाली और वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने पदभार संभाला। जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा शनिवार को रिटायर हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू के मेंढर में देखे गए 3 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुहाग ने कहा कि सेना ने इस साल सबसे ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। उन्होंने बताया कि 2012 में 67, 2013 में 65 और इस साल 141 आतंकी जम्मू-कश्मीर में मारे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- ‘सीमा पार’ से कैसे होती है गायों की तस्करी !

वायुसेना की कमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंपी गई है। निवर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने धनोवा को यह कमान सौंपी।