लखनऊ :भाषा: सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश में आठ लोगों की मौत हो गई है।फैजाबाद जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक से हुई टक्कर में अर्टिगा कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात अयोध्या से लखनउ आ रही एक अर्टिगा कार रौनाही थाना क्षेत्र में ट्रक से टकरा गयी। प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार आठ लोगों – अनिल कुमार, सुनील कुमार, श्याम नयन, सुभाष चन्द्र, चुन्नीलाल, अभिषेक, मनोज और अजरुन की मौत हो गयी। मृतक आजमगढ जिले के रहने वाले हैं और अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर गुड्डू कबाडिया को गिरफ्तार करके अदालत की आदेश पर जेल भेज दिया गया है।