रिओ ओलम्पिक गोल्ड मेडल विजेता रियान लोचे का अपहरण

0
रिओ ओलम्पिक
लोचे और फेल्प्स

रिओ: रिओ ओलम्पिक में तैराकी में गोल्ड मेडल विजेता रियान लोचे का अपहरण कर लिया गया है। रियान का अपहरण उस समय हुआ जब वो रिओ में एक पार्टी में थें। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रियान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।अधिकारियों की माने तो घटना के बाद रियान ने अपनी मां को फोन किया था रियान की मां ने घटना को दिल दहला देने वाला बताया है।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी रेसलर्स ने खली के अकादमी में की तोड़फोड़, बीवी और भाई को जमकर पीटा- देखिए वीडियो

सूत्रों की माने तो रियान और उनके तीन दोस्तों को, ब्राजील के तैराक थियागो परेरा ने पार्टी दी थी। उसी पार्टी से रियान का अपहरण हुआ। आपको बता दें कि 32 साल के लोचे ने पुरूषों के फ़्री स्टाइल रिले में गोल्डमेडल जीता है। बहरहाल अधिकारी, इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन, युवराज का नाम नहीं