आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कई दावे किए। हमेशा किसी ना किसी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब और गोवा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी के पास पर्याप्त फंड नहीं हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से चुनाव आयोग के पास दाखिल किए गए हलफनामे से कुछ और ही कहानी सामने आती है। चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आप को वित्त वर्ष 2012-13 से लेकर 2014-15 के बीच 110.06 करोड़ मिले।
असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और पंजाब इलेक्शन वॉच जैसे गैर राजनीतिक संगठनों की रिपोर्ट से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में कांग्रेस या बीजेपी से ज्यादा फंड मिला।
रिपोर्ट का शीर्षक है-अनैलेसिस ऑफ इनकम टैक्स रिटर्न्स एंड डोनेशंस रिसीव्ड बाय नैशनल एंड रीजनल पार्टीज ऑफ पंजाब। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2013-14 और 2014-15 में सबसे ज्यादा फंड पाने वाली पार्टियों में आप दूसरे नंबर पर थी। आप को 2013-14 में 15.45 लाख रुपये और 32.84 लाख रुपये 2014-15 में मिले। पंजाब की पार्टियों में सिर्फ शिरोमणि अकाली दल ही ऐसा है जिसे 44.47 लाख रुपये 2013-14 में जबकि 2.56 करोड़ रुपये 2014-15 में मिले।
डोनेशन हासिल करने में बीजेपी आम आदमी पार्टी से पीछे रही। बीजेपी को 2013-14 में 51,000 रुपये और 2014-15 में 22.71 लाख रुपये मिले। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को इन दो सालों में कोई डोनेशन नहीं मिला।