सर्जिकल स्ट्राइक पर कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन, लहराए पाक झंडा, लगे भारत विरोधी नारे

0
श्रीनगर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में वहां रहने वाले कुछ मुस्लिमों ने भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के साथ मारे गए दो पाकिस्तानी सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही वहां पर कुछ लोगों ने भारत की कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया। उस प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया था। श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए लोगों ने पुलिसवालों पर आंसू गैस के गोले और पत्थर फेंके थे। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर इलाके में पाकिस्तानी झंडे लहराए थे। वहां पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए गए थे। श्रीनगर में पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते इन मुस्लिमों की फोटो को पाकिस्तानी अखबार ने अपने पहले पन्ने पर छापा है।

इसे भी पढ़िए :  जन आक्रोश दिवस: विरोध प्रदर्शन के दौरान जम्मू में कांग्रेस और चेन्नई में डीएमके कार्यकर्ता को लिया हिरासत में

kashmiri-muslim-1
kashmiri-muslim-2

गुरूवार को हुए इस स्ट्राइक के बाद जहां लोगों को देश पर गर्व है, वहीं भारतीय सेना पर कश्मीर के कुछ लोगों का ऐसा प्रदर्शन देश में अलगाववाद फैला रहा है। आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक में जिन दो पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था वे हवलदार थे। उनमें से एक का नाम जुम्मा खानथा और दूसरे का नाम नाइक इम्तियाज।

इसे भी पढ़िए :  रहस्यमय हालात में गुम हुआ 3.5 करोड़ कैश, मिला सांसद के दामाद के पास

अगली स्लाईड में पढ़े ईरान ने भी किया पाकिस्तान पर हमला।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse