अपनी हॉट अदाओ के लिए प्रसिध्द हॉलीवुड हीरोइन किम कर्दाशियन के साथ भारी भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए। जिसके बाद किम उस जगह को छोड़ कर चली गईं। जिस तरह की गंदी हरकत उनके साथ हुई, उससे किम को काफी शर्मिंदा भी होना पड़ा।
दरअसल किम एक ईवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। वो अपने बॉडीगार्ड्स से घिरी हुई थीं। तभी विटाली सीजक नाम का एक शख्स आया और जमीन पर बैठ किम के बैक को चूमने की कोशिश करने लगा। ऐसी गंदी हरकत करते हुए बॉडीगार्ड्स ने उसे देख लिया और सड़क पर ही उसको खूब मारा। बता दें कि विटाली अकसर सेलेब्रिटीज के साथ इस तरह की शरारत करता रहता है। किम फ्रेंच फैशन हाउस से निकली ही थीं कि विटाली ने ये हरकत कर दी।
इससे पहले भी विटाली कई एक्ट्रेसेस के साथ ऐसी हरकत कर चुका है। हाल ही में उन्होंने सुपरमॉडल गीगी को गोद में उठाने की कोशिश की थी जिसके बाद गीगी ने उन्हें जोर का पंच मारा था। इससे पहले बॉडीगार्ड उसे पकड़ पाते वो वहां से भाग गया था। दो साल पहले भी विटाली ने किम के साथ कुछ ऐसी ही हरकत करने की कोशिश की थी। तस्वीरों में आप विटाली की ये गंदी हरकत देख सकते हैं।
वीडियो में देखिए किस तरह से ये शख्स भरी भीड़ में हीरोईन के साथ गंदी हरकत कर रहा है-