अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की हास्य ड्रामा ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भूमि के साथ टॉयलेट के सामने खड़े होकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर के साथ लिखा है, ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ के सेट से मेरे और भूमि की ओर से सभी को वेरी गुड मार्निंग। यह पहला दिन है और हमे आपकी शुभकामनाओं की जरुरत है।’
A very good morning from @psbhumi and me from the sets of Toilet – Ek Prem Katha! First day it is…need your best wishes 🙏🏻 pic.twitter.com/ouumNwfl1A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 6, 2016
भूमि ने भी सोशल मीडिया में उसी तस्वीर को पोस्ट किया है। भूमि ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘हमारा सबसे भरोसेमंद दोस्त टॉयलेट। नई शुरुआत और एक नई प्रेम कहानी’।
Hello from @akshaykumar ,me and our most trusted friend the https://t.co/1EMllJNl0k start and a new Prem katha – #ToiletEkPremKatha pic.twitter.com/AjCxBBBMiR
— bhumi pednekar (@psbhumi) November 6, 2016
खबरों के मुताबिक, अक्षय और भूमि की एक्टिंग वाली इस फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है।