अब अफगानिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में घेरा

0
अफगानिस्तान - पाकिस्तान

 

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा है कि राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हिंसा का इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की नीति की वजह से इसके और इसके पड़ोसी देशों के बीच ‘‘विश्वास की कमी’’ है। राजदूत ने कहा कि भारत-पाक के बीच चल रहे दुर्भाग्यपूर्ण तनाव का अंत होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मोसुल में ISIS आतंकियों की आफत, महिलाओं के कपड़े पहनकर हो रहे चंपत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत महमूद सैकल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और इसके पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से विश्वास की कमी रही है और उसका विकास हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें अपने आप से यह सवाल करने की जरूरत है कि पाकिस्तान के अंदर कुछ निश्चित संगठनों को ऐसी कौन सी चीजें प्रेरित करती है जिसकी वजह से वे राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हिंसा की नीति को बर्दाश्त कर सकते हैं। हमें इसका जवाब तलाश करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर सैन्य बलों और सरकार के बीच भी तनाव है।

इसे भी पढ़िए :  फारुक अब्दुल्ला की अपील, देश के लिए कुर्बानी देने वालों को इज्जत बख्शे केंद्र

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे संमय से जारी दुर्भाग्यपूर्ण तनाव का अंत हो जाना चाहिए।’’

 

इसे भी पढ़िए :  जब UN ने नहीं मानी सर्जिकल स्ट्राइक की बात, तो भारत ने दिया ये जवाब