13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई, पाक चौकियों पर जबर्दस्त हमला

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है लगातार एलओसी पर फायरिंग की जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर के में पुंछ जिले के बालाकोट इलाके के अलावा बीमबेर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में बुधवार सुबह 9 बजे से सीमापार से फायरिंग जारी है। पाकिस्तान ने LoC पर मोर्टार शेल दागे हैं और सीमापार से लगातार फायरिंग जारी है। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  आर्मी चीफ बनते ही जनरल रावत की पाक को दो टूक- ताकत का इस्तेमाल करने से चूकेंगे नहीं

भारतीय सेना ने यहां से भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 2003 के बाद से भारतीय सेना की तरफ से ये सबसे बड़ा हमला है। भारतीय सैनिक पाकिस्तान की उन पोस्ट को निशाना बना रहे हैं, जहां से आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद की जाती है।
मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। एक जवान के शव के साथ बर्बरता की भी खबर है। सेना ने कहा है कि वो पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी।

इसे भी पढ़िए :  महंगाई रोकने के लिए केंद्र सरकार लेगी ‘मोबाइल एप’ का सहारा

गौरतलब है कि सितंबर महीने में उरी हमले के जवाब में भारत कि तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था। पिछले महीने भी पाकिस्तान की ओर से कई सीजफायर का उल्लंगहन किया जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद को लेकर चीन-पाक के रिश्तों में आई खटास, पाकिस्तान से लगती सीमा को सील करेगा चीन