ओबामा ने मोदी से दोस्ती का एक बहुत ही बेहतरीन सबूत दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उपलब्धियों को दर्शाने वाले एक फिल्म में मोदी की भी संक्षिप्त उपस्थिति रही है।
यह शॉर्ट फिल्म बुधवार को ओबामा के भाषण से तुरंत पहले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में दिखाई गई। इसमें मोदी और ओबामा की मुलाकात की एक फाइल फोटो को जगह दी गई है। मोदी के अलावा, अमेरिका से बाहर के जिस नेता को इस वीडियो में जगह दी गई वह यूएन सेक्रेटरी जनरल बान की मून रहे।
इस फिल्म में, 8 साल राष्ट्रपति रहते बराक ओबामा की उपलब्धियों को दिखाया गया है। इसमें उनके राष्ट्रपति पद पर रहते हुए काल के हर पहलू को जगह दी गई है। जिसमें अमेरिका अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की उनकी कोशिश और अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को सुपरविजन भी शामिल है।