भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल के पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) ने सोमवार(19 दिसंबर) को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, कुमार के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के एक मामले में यह चार्जशीट दाखिल की गई है।

इसे भी पढ़िए :  अपनो के लिए रो रहे थे लोग, और मंत्री महोदय ले रहे थे सेल्फ़ी

आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में राजेंद्र कुमार को इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई का दावा है कि उनके पास राजेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार पर निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने के साथ भ्रष्टाचार का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  शराबबंदी के बाद बिहार में कम हुआ क्राइम !

सीबीआई ने आरोप लगाया कि कुमार सहित कुछ अन्य आरोपी व्यक्तियों ने अपराधिक साजिश रचकर 2007 से 2015 के बीच ठेके देने में दिल्ली सरकार के राजस्व को 12 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  सुभाष चंद्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दायर किया आपराधिक मानहानि का केस

चार्जशीट में कहा गया कि अधिकारियों ने ठेके देने में तीन करोड़ रूपये से अधिक का अनुचित लाभ कमाया। भ्रष्टाचार के आरोप में बीते चार जुलाई को गिरफ्तार हुए राजेंद्र कुमार को 26 जुलाई को जमानत मिल गई थी।