बर्लिन: क्रिसमस बाजार में ट्रक से 9 लोगों को रौंदा, कई घायल

0
क्रिसमस
फोटो: साभार

नई दिल्ली। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय समयानुसार सोमवार देर रात क्रिसमस बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा एक ट्रक (लॉरी) दौड़ाने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। बर्लिन पुलिस को शक है कि क्रिसमस बाजार में ये ट्रक जानबूझकर दौड़ाई गई।

इसे भी पढ़िए :  ये चूहा है चावल चोर, ऐसे दी गई सजा, वायरल हुई तस्वीर

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्रिसमस बाजार पश्चिमी बर्लिन के काइजर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास लगा था और शाम के वक्त वहां बहुत से लोग खरीदारी के लिए इकट्ठे हुए थे। तभी एक ट्रक वहां घुसा और लोगों को रौंदने लगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने की नवाज शरीफ की तारीफ, पाक मुद्दो को हल करने का दिया आश्वासन

इस दौरान बाजार में लगे कई स्टॉल टूट गए हैं और लोग जमीन पर गिरे हुए हैं। एक स्थानीय पत्रकार ने बाजार के हालात के बारे कहा कि यहां का दृश्य डरावना है। जर्मन पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध की मौत हो गई है, जबकि दूसरा संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- 'मेड फॉर ईच अदर'