दुबई: मनचाहा नंबर प्लेट के लिए भारतीय ने खर्च कर डाले 60 करोड़ रुपये

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। एक भारतीय कारोबारी ने दुबई में अपनी कार के लिए मनचाहा नंबर प्लेट खरीदने के लिए 60 करोड़ रुपये(90 लाख डालर) खर्च किये और अपने कलेक्शन में अपनी पसंदीदा एक और नंबर प्लेट जोड़ ली।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया और चीन में जंग के आसार, चीनी मीडिया ने धमकाया- तुम्हारी औकात क्या है?

बलविंदर साहनी ने सड़क एवं राजमार्ग प्राधिकरण की नंबर प्लेट नीलामी में ‘डी 5’ नंबर प्लेट 3.3 करोड़ दिरहम में खरीदी। अबू सबा नाम से चर्चित साहनी एक संपत्ति प्रबंधन कंपनी ‘आरएसजी इंटरनेशनल’ के मालिक हैं जो यूएई, कुवैत, भारत और अमेरिका में काम करती है।

इसे भी पढ़िए :  कुंवारे रेपिस्ट को कोर्ट ने दी ऐसी सजा, 'अब सिर्फ बीवी के साथ ही कर पाएगा सेक्स'

साहनी को अबु सबाह के नाम से भी जाना जाता है। साहनी ने कहा कि मुझे यूनीक नंबर प्लेट्स खरीदना पसंद है और मुझे गर्व है कि मुझे यह नंबर मिला। मुझे 9 नंबर पसंद है और D5 का जोड़ भी 9 ही होता है, इसलिए मैंने इसे खरीदा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत-चीन का संयुक्त सैन्य अभ्यास