बगदाद मेें आधुनिक हथियारों से हमला, 30 की मौत, कई ज़ख्मी

0

इस्लामिक स्टेट का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। और इसका सबसे ज्यादा असर इराक में देखने को मिल रहा है। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने बगदाद के उत्तर में एक शिया धार्मिक स्थल पर हमला किया जिससे 30 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने धार्मिक स्थल पर मोर्टार एवं बंदूक की गोलियों से हमला किया और आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किए।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने जारी किया एक और सनसनीखेज़ वीडियो, दिल थामकर देंखे

इराक में संयुक्त अभियान कमान के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि रात भर हुए इस हमले में 50 लोग घायल भी हुए। बयान में बताया गया है कि सैयद मोहम्मद धार्मिक स्थल पर पहले मोर्टार से हमला किया गया। इसके बाद आत्मघाती हमलावर धार्मिक स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गोलीबारी की।

इसे भी पढ़िए :  विमान में बम की खबर के बाद अफरा-तफरी, इमरजेंसी में एयरपोर्ट पर रोकी गई फ्लाइट

आज तक की खबर के मुताबिक दरगाह के निकट बने एक बाजार में दो हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जबकि तीसरा हमलावर मारा गया और उसकी विस्फोटक बेल्ट निष्क्रिय हो गई. बयान में यह नहीं बताया गया कि हमलावर को किन बलों ने मारा.

इसे भी पढ़िए :  पाक परमाणु हथियारों को लेकर चिंतित है अमेरिका, भारत को बताया सहयोगी