तमिलनाडु: हाईकोर्ट ने मस्जिद में चल रहे शरई अदालतों पर लगाई रोक

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। मद्रास हाई कोर्ट ने सोमवार(19 दिसंबर) को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक मस्जिद में चल रही शरई अदालत पर प्रतिबंध लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को भी यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि ऐसे स्थलों पर कोई न्यायिक मंच न हो और चार हफ्तों में इस पर स्थिति रिपोर्ट सौंपी जाए।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली एमसीडी चुनावों का ऐलान, EVM से ही डाले जाएंगे वोट

कोर्ट ने यह फैसला अनिवासी भारतीय अब्दुर रहमान की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया। याचिकाकर्ता के मुताबिक, शरई परिषद किसी अदालत की तरह से काम कर रही थी। रहमान अपनी छोड़ चुकी पत्नी के साथ फिर से रहना चाहते थे। लेकिन शरई परिषद उन पर तलाक देने के लिए दबाव डाल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  आंध्र प्रदेश में सैलरी संकट, CM के RBI गवर्नर को मैसेज भेजने के बाद चार्टर्ड प्लेन से आए 2,420 करोड़ रुपए

इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रूख किया। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धर्मस्थलों का इस्तेमाल सिर्फ धार्मिक उद्देश्य व कामकाज के लिए ही किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी जगहों पर अदालतें नहीं चलें।

इसे भी पढ़िए :  NEET के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाली अनिता ने हारी जिंदगी की जंग