पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के आरोप में जेल में बंद दोषी नलिनी के रिहाई की मांग को मद्रास हाई कोर्ट ने ठुकरा दिया है। उम्र कैद की सजा काट रही नलिनी ने मद्रास हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर रिहाई की मांग की थी।
इससे पहले भी कई बार नलिनी की रिहाई की मांग को कोर्ट ठुकरा चुकी है। राज्य सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को क्षमादान याचिका को मंजूर करते हुए फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया था। लेकिन 2007 में उसने पूर्व रिहाई की मांग को खारिज कर दिया था। 2010 में भी नलिनी ने जेल से बाहर आने के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन उसे भी मद्रास हाई कोर्ट की बेंच ने खारिज कर दिया था।