नई दिल्ली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद दुख और सदमे से राज्य में 597 लोगों की मौत हो गई है। अन्नाद्रमुक ने सोमवार(19 दिसंबर) को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी ने हर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।
सोमवार को पार्टी की विज्ञप्ति में 127 नये लोगों का नाम जारी किया गया। इसके साथ ही अब राज्य में मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है। मरने वाले लोग चेन्नई, तिरूनेलवेली, डिनडिगुल, मदुरै और रामनाथपुरम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं।
एआईएडीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों की मौत जयललिता की मौत का ‘दुख सहन’ नहीं कर पाने के कारण हुई है। गौरतलब है कि अम्मा के नाम से मशहूर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का इस महीने पांच दिसंबर को निधन हो गया था।