अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज आखिरी दिन के प्रचार में खूब कार्य किया और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने वोटरों को रिझाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
प्रचार के अंतिम दिन डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने वोटरों को एकजुट रखने के लिए भारतीय और चीनी लोगों पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी महानतम नौकरियां इतिहास में खो चुका है, जिनमें से अधिकतर को चीन, भारत, मैक्सिको और सिंगापुर द्वारा चुरा लिया गया। फ्लोरिडा के टांपा में वोटरों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा ‘चीन के विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद अमेरिका में 70 हजार फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं। हम अब अपनी महानतम नौकरियों को खोकर जी रहे हैं। एक देश कभी इतनी मूर्खता से अपनी नौकरियां नहीं खोता।’
आंकड़े पेश करते हुए ट्रंप ने कहा ‘गुडरिच लाइटनिंग सिस्टम से 255 से ज्यादा वर्कर भारत का रुख कर चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक बैक्सटर हेल्थ केयर कार्पोरेशन के 199 कर्मचारी सिंगापुर का रुख कर चुके हैं, जबकि एसलर लेबोरेट्रीज के 181 कर्मचारी अपनी नई नौकरी मैक्सिको में शुरू कर चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि वो ‘अमेरिका के वोटरों के साथ अनुबंध करेंगे ताकि सरकारी भ्रष्टाचार को खत्म कर विशेष हितों को फिर देश में लाया जा सके। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह भ्रष्ट वाशिंगटन को बचाना चाहते हैं, जब आठ नवंबर को हम जीतेंगे तब हम इसे भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाल लेंगे।
अगले पेद पर पढ़िए आगे की खबर-