‘बातचीत के जरिए आपसी मतभेद दूर करें भारत-पाकिस्‍तान’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ के निवर्तमान महासचिव बान की मून ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव चिंता व्यक्त करते हुए दोनों देशों से बातचीत के जरिए आपसी मतभेद दूर करने और संयम बरतने की अपील की है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए उन्होंने यह सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  गृहयुद्ध में हालिया विजय मिलने पर सीरियाई राष्ट्रपति ने सहयोग के लिए ईरान को बधाई दी

भारत-पाक के बीच जारी तनाव से संबंधित एक सवाल के जवाब में महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि कश्मीर में हालात पर बान की मून का बहुत एक सा रूख रहा है। हक ने कहा कि मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि महासचिव का एक सा रुख रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने पिछले महीने भी यही बात कही थी कि हम नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने को लेकर चिंतित हैं। वह भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार से संयम बरतने की अपील करते हैं और बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से मतभेद सुलझाने के प्रयासों को जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  साउथ चाइना सी में घुसे चीन के जंगी जहाज, वैश्विक स्तर पर बढ़ा तनाव

जब पाकिस्तानी रिपोर्टर ने यह कहा कि महासचिव अपने पूरे कार्यकाल में भारत-पाक के मतभेदों से दूर ही रहे तब हक ने कहा कि इस मामले पर मैं आपसे सहमत नहीं हूं। क्योंकि भारत-पाक की स्थिति और विशेषकर कश्मीर को लेकर हमारी बातचीत हुई थी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में बान की मून का 10 साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त होगा।

इसे भी पढ़िए :  ISI की मंजूरी के बिना कोई पाक कलाकार भारत नहीं आता: तारेक फतह