वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी पाक में रुके भारतीय को 3 माह की सजा

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। वीजा अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी पाकिस्तान में रुके रहने वाले भारतीय नागरिक वहां की एक स्थानीय अदालत ने साढ़े तीन माह कैद की सजा सुनाई है। रहमान को बुधवार 21 दिसंबर को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे बिना वैध वीजा के पाकिस्तान में रहने के कारण उसे साढ़े तीन महीने की सजा सुनाई गई। सजा पूरी होने के बाद रहमान को भारत वापस भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अब चीन, कश्मीर में हिंसक झड़पों को लेकर है “चिंतित”

खबरों के मुताबिक, रेहानुर रहमान नाम के भारतीय नागरिक को पिछले हफ्ते ही लाहौर से गिरफ्तार किया गया था। रहमान के खिलाफ देश में तय समय से अधिक अवधि तक रहने के आरोप में एक केस दर्ज किया गया। रहमान का वीजा दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही खत्म हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने नोटबंदी को बताया 'अत्‍याचारी' फैसला

हालांकि, भारत आने वाले अधिकतर पाक नागरिकों को देखा गया है कि वीजा खत्म होने के बावजूद यहां रूक जाते थे। फिर भी भारत सरकार ऐसा कदम नहीं उठाती है, जबकि पाक सरकार ने रहनुर रहमान नाम के भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक में भारतीय फिल्मों का बैन नहीं झेल पा रहे सिनेमाघर, रिलीज की योजना