जहरीली हवा पर NGT सख्त, खुले में कूड़ा जलाने पर लगाया प्रतिबंध

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। खुले में कूड़ा जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। अगर आपकों खुले में कूड़ा जलाने की आदत है तो इसे जितना जल्दी हो सके बदल दीजिए, नहीं यह लापरवाही आप पर भारी पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  क्या सपा में मची कलह एक सियासी ड्रामा था? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जी हां गुरुवार(22 दिसंबर) को हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए खुले में कूड़ा जलाने पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही एनजीटी ने आदेशों की अवहेलना करने वालों पर 25 हजार रुपए जुर्माने का भी प्रावधान किया है।

इसे भी पढ़िए :  पोलियो मुक्त देश घोषित हुआ सोमलिया

एनजीटी ने सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए एनजीटी ने पर्यावरण मंत्रालय से भी मदद मांगी है। साथ एनजीटी ने सभी राज्य सरकारों को 2016 के आदेश के मुताबिक, चार हफ्तों में ऐक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  देश के कई शहरों में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी