Use your ← → (arrow) keys to browse
श्रीनगर :भाषा:J&K आर्मी मुख्यालय पर हमला हुआ है। उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में आज सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए हैं । इसके साथ ही चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमले की चपेट में आया स्थल यहां से 102 किलोमीटर और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई । आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई ।
अगले पेज पर पढ़िए- हमले के बारे में क्या कहा सेना के प्रवक्ता ने
Use your ← → (arrow) keys to browse