दिल्ली: आजकल फिर से चीन के तेवर बदले बदले से दिख रहा है। हालांकि चीन के तेवर में पहले भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन जबसे से रूस ने पाक-चीन आर्थिक गलियारे में चीन का साथ देने की घोषणा किया है तब से चीन भारत को कुछ ज्यादा ही आंखे तरेरने लगा है। ताजा मामला तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा को लेकर है। चीन हमेशा से दलाई लामा से चिढ़ता है और भारत हमेशा से दलाई लामा को अपने यहां शरण दे रखा है।
आपको हम बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दलाई लामा ने भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात किया था। बस फिर क्या था मुखर्जी के इस मुलाकात से बौखलाए चीन ने भारत को सरेआम धमकी दे डाली। चीन की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को कहा, ‘नई दिल्ली को बिगड़ैल बच्चे की तरह बिहेव करना बंद कर देना चाहिए। चीन ने वन-चाइना पॉलिसी पर अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प को जिस तरह हैंडल किया, उससे भारत को सबक लेना चाहिए।’