Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: कहने को तो चीन हमेशा भारत के साथ शांति और व्यापार चाहता है लेकिन उसका हर कदम भारत को घेरने वाला ही होता है। चीन पहले ही पाकिस्तान को अपनी ओर मिलाकर भारत को घेरने की कोशिश में लगा है। अब चीन ने भारत को घेरने के लिए नेपाल की सेना का आधुनिकीकरण करने जा रहा है।
सूत्रों ने आज कहा कि रक्षा मंत्री बालकृष्ण खांड की हाल में संपन्न चीन यात्रा के दौरान बीजिंग ने यह वादा किया। खांड ने वहां अपने चीनी समकक्ष जनरल चांग वांगकुआन से भेंट की, जो चीन की सेन्ट्रल मिल्रिटी कमिशन के सदस्य भी हैं।
नेपाली सेना के आधुनिकीकरण में चीन किस प्रकार मदद करेगा, अभी इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Use your ← → (arrow) keys to browse