सीमावर्ती इलाकों में शांति एवं सौहार्द बरकरार रखना हमारे साझा हितों और सहयोग की जरूरत है: चीन

0
भारत चीन

 

दिल्ली:

पीएलए द्वारा सीमा का अतिक्रमण करने संबंधित खबरों की पृष्ठभूमि में चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा पार सहयोग काफी आगे बढ़ गया और दोनों पक्षों की सेना ने सीमा संबंधित मुद्दों को तत्परता से संभाला।

सीमा प्रबंधन के लिए विचार-विमर्श एचं सहयोग संबंधी कार्यकारी व्यवस्था की नयी दिल्ली में हुई वाषिर्क बैठक के समापन के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि यह बैठक मित्रवत माहौल में हुई।

इसे भी पढ़िए :  ये खबर पढकर हर हिन्दुस्तानी खुश हो जाएगा – चीन ने पाकिस्तान से कहा ‘युद्ध हुआ तो साथ नहीं देंगे’

इस व्यवस्था में दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों और सेना के अधिकारी शामिल हैं।

पीएलए की ओर सीमा का अतिक्रमण करने संबंधित घटनाओं का सीधे उल्लेख किए बिना हुआ ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में हालात की समीक्षा की नीति है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और शी चीन-भारत संबंधों को सही दिशा में ले जाने पर सहमत

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष सीमा से संबंधित मुद्दों से तत्काल निपटते देखे गए हैं और हमारे सीमा पार सहयोग ने काफी प्रगति की है।’’ हुआ ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया है कि सीमावर्ती इलाके में शांति एवं सौहार्द बरकरार रखना हमारे साझा हितों और सहयोग की जरूरत है।’’ जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच संभावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हुआ ने कहा, ‘‘हम जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर काफी उत्सुक हैं। हम इस सम्मेलन में उच्च स्तरीय संपर्क रखना चाहेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर पर बदले चीन के सुर, कहा: चीन के लिए आतंक से ज्यादा 'क्षेत्रीय स्थिरता' जरूरी