बैनर लगाकर पाक आर्मी चीफ जनरल शरीफ से चुनाव लड़ने की मांग

0
रहस्यमयी बैनर

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बिजली के खम्भों पर कुछ रहस्यमयी बैनर लगे देखे गए हैं। इन बैनर में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ से चुनाव लड़ने की मांग की गई है। बता दें कि शरीफ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक बैनर में 60 वर्षीय शरीफ से 2018 में होने वाले चुनाव लड़ने की मांग की गई है। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक सरकारी अधिकारी रिटायर होने के बाद 2 साल तक चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। बैनर में ये भी मांग की गई है कि जनरल शरीफ के लिए इस अनिवार्य समय सीमा को घटाया जाए। बैनर में ये भी दावा किया गया है कि राहील शरीफ के चुनाव लड़ने से सरकार और सेना के बीच तनाव घटेगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती मिलकर लड़ेंगे दोनों देश

ये पहली बार नहीं है कि जब जनरल शरीफ के समर्थन में बैनर सामने आए हैं। इसी साल जुलाई में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और कुछ अन्य शहरों में ऐसे बैनर देखे गए थे, जिनमें राहील शरीफ से मांग की गई थी कि वे रिटायर होने की जगह देश में मार्शल लॉ लागू करें।

इसे भी पढ़िए :  मारे गए श्रीलंका टीम पर हमला करने वाले आतंकी

पाकिस्तानी सेना की ओर से इन बैनर को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जनरल शरीफ ने इस साल जनवरी में खुद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वो इस साल अपने तय समय पर रिटायर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की सेना को शक, नवाज़ शरीफ करते हैं अंदर की खबरें लीक