अमेरिका में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही असहिष्णुता के लिए ट्रंप जिम्मेदार: खान दंपत्ति

0

दिल्ली
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी बयानबाजी को लेकर उन पर ताजा हमला बोलते हुए पाकिस्तान मूल के एक दिवंगत सैनिक के माता-पिता ने कहा है कि अमेरिका में मुसलमानों के खिलाफ असहिष्णुता बढ़ने की वजह ट्रंप हैं।

‘गोल्ड स्टार’ माता-पिता खिज्र और गजाला खान ने कहा कि वे बोलने को विवश हुए क्योंकि चार दशक पहले जब वे अमेरिका आए थे तो उनका बहुत स्वागत हुआ था और इस साल के राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के कारण माहौल लगातार खराब होता जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप और हिलेरी भावी राष्ट्रपति की तरह पेश आना शुरू करें: ओबामा

खिज्र खान ने ‘यूएसए टुडे’ से कहा, ‘‘आप देखते हैं कि लोग हिजाब पहनकर घूम रहे लोगों पर उंगुली उठा रहे हैं और उनको विमानों से उतार दिया जा रहा है तथा उनको दूसरे नामों से पुकारा जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर अमेरिकी इस तरह की बकवास के खिलाफ हैं लेकिन ऐसे तत्व भी हैं जिनको आवाज मिल गई है और उनको राजनीतिक बयानबाजी और खासकर चुनावी मौसम की घटिया बयानबाजी से ताकत मिल रही है।’’ इनके बेटे हूमायूं की 2004 में इराक में मौत हो गई थी। हूमायूं अमेरिकी सेना में कैप्टन थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप मुलाकात में पत्रकारों को सवाल पूछने की नहीं दी गई इजाजत, पढ़िये क्यों

खान दंपति ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान उनके मुस्लिम दोस्तों और परिवार के सदस्यों खासकर बच्चों में भय बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में मुहब्बत, ऑस्ट्रेलिया में मर्डर - ये कैसा इश्क