दिल्ली
अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने मर्सडीज कार इसलिए नहीं खरीद पाया क्योंकि कार डीलर को शक था कि वो इसे तालिबान को दे देगा। भारतीय मूल के सुरजीत बस्सी ने आरोप लगाया है कि उसे मर्सडीज बेंज कार यह सोचकर नहीं बेची गयी कि वह ‘बहुत अधिक खतरे वाले इलाके‘ से आया है और वह इस कार को तालिबान तक पहुंचा सकता है।
बस्सी ने आगे कहा कि ‘प्रेसटिज मोटर इंक’ के प्रबंधक ने उनसे कहा कि वह उस ‘बेहद खतरे वाले क्षेत्र’ से आया है जहां लोग कार खरीदते हैं और तालिबान के पास भेज देते हैं।
बस्सी बीते 30 वषरें से न्यू जर्सी में रह रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने प्रबंधक से कहा कि वह भारतीय हैं और चरमपंथ और किसी आतंकवादी संगठन से उनका कोई संबंध नहीं है।
कार डीलरशिप की प्रवक्ता टेरीजा वी बोलयान ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रेसटिज मर्सडीज बेंज ग्राहकों के साथ अपने रिश्ते को काफी महत्व देता है। कंपनी के तौर पर हम भेदभाव का व्यवहार नहीं करते। यह हमारी नीति है कि हम लंबित कानूनी मामलों पर टिप्पणी नहीं करें।’’ बस्सी ने कहा कि वह नयी मॉडल की कार खरीदने के लिए अपनी मर्सडीज बेंज एमएल 350 को बेचना चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रबंधक ने मुझसे कहा कि मैं आपको कार नहीं बेच सकता और फिर उसने बताया कि क्यों।’’
इस मामले को लेकर बस्सी ने कार डीलर पर 12.6 लाख डॉलर के हर्जाने की मांग करते हुए मुकदमा भी कर दिया है।