राजनाथ की यात्रा का पाकिस्तान में उग्र विरोध प्रदर्शन

0

इस्लामाबाद, प्रेट्र : पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी गुटों और कश्मीरी संगठनों ने राजनाथ सिंह की इस्लामाबाद यात्र का विरोध किया है। इन जिहादी संगठनों ने राजनाथ को कश्मीर की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, हिजबुल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। राजनाथ दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन दिनों पाकिस्तान में हैं।
हिजबुल कमांडर सैयद सलाहुद्दीन भी स्थानीय नेताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुआ। हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक ने प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले हाफिज सईद के बेटे तालहा सईद के नेतृत्व में जमात-उद-दावा का कारवां कश्मीरियों के लिए राहत सामग्री लेकर चला था। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जब कारवां को रोक दिया, तो प्रदर्शनकारी गुलाम कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास धरने पर बैठ गए। जमात का धरना बुधवार को भी जारी रहा। जमात का कहना है कि भारत जब तक कश्मीरियों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री स्वीकार नहीं कर लेता, तब तक उसका धरना जारी रहेगा।
जमात के सहयोगी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने कहा है कि कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी धरने में शामिल हैं। ये लोग श्रीनगर जाकर अपने कश्मीरी भाइयों का इलाज करना चाहते हैं। जमात का सरगना हाफिज सईद राजनाथ की यात्र का पहले ही विरोध कर चुका है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमलों का अध्ययन करने बांग्लादेश जाएगा एनएसजी का एक दल