अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर से झटका दिया है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। अमेरिका के तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पाक आतंक के खिलाफ सहीं से कार्रवाई नहीं कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 30 अगस्त को कांग्रेस को बताया कि वो फाइनैंशियल ईयर 2016 में पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देगा, लेकिन विदेश विभाग इस फंड की मदद से FMF सेल्स कान्ट्रैक्ट्स को पूरा करने पर रोक लगाता है। बता दें कि FMF किसी भी देश को अमेरिका से हथियार खरीदने के लिए फंड देता है।