आयकर विभाग के रडार पर आई लालू की महारैली , पूछा- कहां से आया इतना पैसा?

0

बीते रविवार (27 अगस्त) को पटना के गांधी मैदान में लालू प्रसाद द्वार आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रैली आयकर विभाग के रडार पर आ चुकी है। रैली में हुए खर्चों को लेकर पूछताछ की गई है। आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने लालू से रैली में हुए खर्चे का हिसाब मांगा है। आयकर विभाग ने राजद से खर्चे को लेकर कई सवाल पूछे हैं। रैली में हुए खर्च के पैसे किसने दिए? रैली में आए वीआईपी गेस्ट को होटल में किसने ठहराया?

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी पर जमकर बरसे लालू, कहा 'भाजपा का मर चुका है ज़मीर'

इस रैली में गैर एनडीए दलों के नेताओं का जुटान हुआ था। इस रैली मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जदयू से बागी सांसद शरद यादव और अली अनवर सहित गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के सीएम से ज्यादा अमीर हैं लालू यादव के बेटे, ये आंकडे आपको हैरान कर देंगे

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK