मुलायम की बड़ी घोषणा, समाजवादी पार्टी नहीं करेगी कोई गठबंधन

0
गठबंधन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मु‌लायम स‌िंह यादव ने आज लखनऊ में यह कहकर चौंका द‌िया क‌ि सपा ‌व‌िधानसभा चुनाव में क‌िसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा क‌ि सपा मर्जर करेगी। कोई पार्टी सपा में व‌िलय चाहती है तो उसके ल‌िए तैयार हैं।

हमने पहले भी व‌िलय क‌िया है। मुलायम स‌िंह का ये बयान काफी चौंकाने वाला है क्योंक‌ि वह अभी तक गठबंधन की वकालत कर रहे थे। ‌व‌िलय की बात कहकर उन्होंने मुख्तार की पार्टी की ओर इशारा क‌िया। बता दें क‌ि बुधवार को अख‌िलेश यादव ने कहा था क‌ि अगर गठबंधन होता है तो 300 से ज्यादा सीटें म‌िलेंगी। वहीं उन्होंने ये भी  कहा था क‌ि ‌द‌िल्ली में नेताजी की बात चल रही है। उन्हें काफी अनुभव है और इस मुद्दे पर वही फैसला लेंगे। इससे पहले भी अख‌िलेश ने कहा था क‌ि गठबंधन के मामले में मैं पार्टी प्लेटफॉर्म पर सुझाव दूंगा। चुनाव नजदीक है, सारे फायदे-नुकसान को देखकर फैसला ल‌िया जायेगा।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना को किसका साथ पसंद है, कमल या हाथ पसंद है?

सपा सुप्रीमो मुलायम स‌िंह ने मोदी सरकार के पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के फैसले को गलत बताया और कहा क‌ि इस फैसले से देश में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वह लखनऊ में आयोज‌ित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा,  कालेधन के ख‌िलाफ हम भी हैं। सपा ने भी कालेधन के ख‌िलाफ लड़ाई लड़ी। नोट बंद होने के फैसले से जनता को परेशानी हो रही है इसल‌िए ये फैसला कुछ द‌िनों के ल‌िए वापस हो।  इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए :  BJP विधायक की सरेआम फटकार पर फूट-फूटकर रोईं लेडी IPS, वायरल हुआ वीडियो

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse