पेटीएम केे विज्ञापन पर छपी मोदी की तस्वीर को लेकर केजरीवाल के दिये बयान पर पेटीएम फाउंडर ने दिया करारा जवाब। केजरीवाल ने गुरुवार को अखबारों में आए पेटीएम के ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्विट किया। केजरीवाल ने लिखा, ‘पीएम की घोषणा से सबसे बड़ा फायदा पेटीएम को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर पेटीएम के ऐड में आती है। क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?
केजरीवाल के इस ट्विट का जवाब पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने करारा ट्विट करते हुए दिया। उन्होंने लिखा, ‘डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा। हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद कर और भारत को प्राउड करना चाहते हैं।
Dear Sir, The biggest beneficiary is our country. We are just a tech startup, trying to solve financial inclusion & make India proud. #🇮🇳 https://t.co/3rI8r6W0EZ
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) November 10, 2016
दरअसल मंगलवार को पीएम ने देश को संबोधित करते हुए घोषणा की थी 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है। इससे लोगों में कैश की कमी हो गई और प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल में थोड़ी तेजी आई। साथ ही पेटीएम और फ्रीचार्च जैसे टेक स्टार्टअप्स ने इस मौके को भुनाते हुए ऐड जारी किए। पेटीएम के ऐड में पीएम की फोटो के साथ उन्हें इतना बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई देते हुए अपने स्टार्ट अप की जानकारी दी हुई थी।