सोशल ट्रेड के नाम पर 37 अरब की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक का नया वीडियो वायरल, जरूर देखें

0
सोशल

सोशल ट्रेड के नाम पर 37 अरब की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कंपनी का मालिक अनुभव अपने कर्मचारियों से कह रहे हैं कि घबराना मत, इस घटना ने हमें प्रसिद्ध कर दिया है। बाहर आते ही सब कुछ ठीक कर दूंगा।

दरअसल लोगों से 37 अरब रुपये की ठगी करने वाली ‘एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी’ ने देश ही नही बल्कि देश से बाहर के लोगों को भी ठगा। इसमें विदेशी निवेशकों ने भी बड़ी संख्या निवेश किया था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय इमिग्रेंट को अमेरिका में 9 साल की जेल, फ्रोड स्कीम से कमाए 170 करोड़ रूपये

इस मामले में जयपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हैदराबाद सहित देश के अन्य शहरों के अलावा नाइजीरिया तक से करीब एक दर्जन लोगों ने इस मामले में एसटीएफ से शिकायत की है। एसटीएफ ने धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को ऑन लाइन शिकायत करने के लिए एक ई-मेल आइडी जारी की है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों, विवादों में रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर क्यों है चर्चा में?

इसके बाद पुलिस अब इस मामले में जाँच कर रही है कि कहीं इस कंपनी का जाल विदेशों तक तो नही फैला हुआ है। पुलिस अब कंपनी से मिले सभी डाटा की स्कैनिंग का काम साइबर एक्सपर्ट से करवा रही है। जिसके बाद पता चलेगा कि कंपनी में नाइजीरिया या अन्य किन-किन देशों में निवेशकों का जाल फैला हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  उफ़! अब जेल जाएगा फुटबाल का ये सुपर स्टार !

ठगी करने वाली कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल वह जिसमे वह अपने कर्मचारियों से कह रहे हैं कि घबराना मत, इस घटना ने हमें प्रसिद्ध कर दिया है। बाहर आते ही सब कुछ ठीक कर दूंगा।

वीडियो नीचे देखिए –