EVM पर आया अन्ना का बड़ा बयान, जानकर केजरीवाल रह जाएंगे हैरान!

0
अन्ना हजारे

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद शुरू हुई ईवीएम पर बहस में अब समाजसेवी अन्ना हजारे भी कूद पड़े हैं। बुधवार को अन्ना हजारे ने कहा कि पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, और हम यहां पर दोबारा बैलेट पेपर के जमाने में जाने की बात कर रहे हैं। अन्ना ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल करना बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इससे आगे बढ़कर टोटलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे गलती की गुंजाइश और भी कम हो जाए।
टोटलाइजर मशीन के द्वारा अलग-अलग बूथों की गिनती की बजाय पूरे इलाके के वोट एक ही बार में गिने जा सकते हैं। इस मशीन के द्वारा गलती होने की गुंजाइश कम रहती है, वहीं कम समय में गिनती भी पूरी की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव का बजा बिगुल : ओपनियन पोल ने उड़ाई पार्टियों की नींद ! क्या कहती है यूपी की जनता और कौन होगा अगला सीएम ? देखिए-विशेष चर्चा 'पोल में झोल' COBRAPOST DEPTH

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ईवीएम के मुद्दे को लेकर लगातार बहस जारी है। पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाये थे, जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी कहा था कि जांच होनी चाहिए। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के नतीजों पर सवाल खड़े किये थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर किसी को दिक्कत है तो वह कोर्ट में जा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के सवाल पर बीबीसी के पत्रकार पर भड़के केजरीवाल, देखें वीडियो