दादरी कांड: एक आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत, गांव में तनाव

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कुख्यात दादरी कांड के एक आरोपी की मंगलवार(4 अक्टूबर) को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। प्रशासन के मुताबिक, 22 वर्षीय रवि उर्फ रॉबिन के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जिला अस्पताल से लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी अस्पताल) लाया गया था।

उधर ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि पिटाई के कारण रवि की मौत हुई है। मौत की खबर सुनकर गांव में तनाव बढ़ गया है। इसके चलते गांव में फोर्स भेजी गई है।

इसे भी पढ़िए :  आज़ादी के बाद भी कई सालों तक गणतंत्र दिवस ना मनाने वाली RSS का फरमान, ‘इस बार दिल्ली के हर मोहल्ले में फहराओ तिरंगा’

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ जे सी पासी ने बताया कि ‘‘उसे दोपहर करीब 12 बजे यहां बहुत बुरी अवस्था में लाया गया था। उसके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे, ब्लड शुगर का स्तर अत्यधिक था। शाम सात बजे उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि रवि के गुर्दे और श्वांस तंत्र काम नहीं कर रहे थे। रवि गौतम बुद्ध नगर(नोएडा) जिले में जेल में बंद था।

इसे भी पढ़िए :  मौत के बाद चार लोगों को दी जिंदगी

जरचा पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ‘‘रवि को आज सुबह जेल से नोएडा में जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के अस्पताल लाया गया।’’ यह आशंका भी है कि रवि को डेंगू था। बहरहाल अस्पताल के अधिकारी कहते हैं ‘‘चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार है।’’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: ACB ने स्वाति मालीवाल से की 2 घंटे तक पूछताछ

दादरी के बिसहड़ा गांव में 51 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को पिछले साल भीड़ ने पीट पीट कर कथित तौर पर मार डाला था, जिसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। भीड़ को संदेह था कि अखलाक गौमांस का सेवन करता है।