यूपी के नोएडा में रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने एक घर में बम प्लांट कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बम के साथ एक पत्र भी मिला है. जिसमें लिखा कि 5 लाख रुपए दे दो नहीं तो बम को ब्लास्ट कर दिया जाएगा. फिलहाल बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है. बता दें, कि सेक्टर-39 के सदरपुर में बैरिस्टर सिंह परिवार के साथ रहते है. उनके घर के अंदर टीवी के पास काजग में लिपटा हुआ बम मिलने से हड़कंप मच गया. बैरिस्टर सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 जांच कर रही है. पुलिस ने मौके पर बम स्कयॉड दस्ते को बुलाकर इसे डिफ्यूज किया. बम 6 इंच लंबा बताया जा रहा है.
वहीं बम के नीचे लिखे पत्र में 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की बात कही गई है. यह भी कहा गया कि यदि इसे छेड़ा तो कहीं भी ब्लास्ट कर देंगे. एहतियात के तौर पर लोगों को घर से बाहर निकाल दिया गया है. बम स्कॉयड की टीम पूरे इलाके में छानबीन कर रही है. दरसअल, धमकी देने वाले में कई और स्थान पर बम प्लांट करने की बात कहीं है.