बॉालीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने ट्वीट को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गये हैं। और इस बार वो उनको पाकिस्तानी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। दरअसल जैसे ही भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में जाना पक्का हुआ तो ऋषि ने देशभक्ति दिखाते हुए एक के बाद एक ट्वीट करना शुरु कर दिया जिसके पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उनपर गुस्सा निकालना शुरु कर दिया।
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
जैसे ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खबर पुख्ता हुई, ऋषि कपूर ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला, जिससे पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है। अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ. हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे।’
इसके बाद भी उनके ट्विट्स का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए.
Achcha choddo yaar. Tum log Jeeton aur hazaaron Baar jeeton sirf Terrorism bandh kar do yaar. Mujhe haar manzoor hai. We want peace and love
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
Ye sab tum sab ko pata chalega 18 ko. He who laughs, laughs the last. O sorry angrezi Hai,tum kya samjho! Idiots https://t.co/W2Mu25NT1o
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
Why do you people divert from the main contention. For me Cricket is huge. Talk on that,don’t digress. I know and my country knows who I am! https://t.co/r5Aum2h22l
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
We don’t need to say anything more! Tradition of destroying the opposition,as has always been the case,will continue! Blues are invincible! pic.twitter.com/q2IBs3zSdw
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। जब भी यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं। जाहिर है ऐसे में फाइनल मुकाबला अपार रोमांच से भरपूर होगा।