53 साल बाद ऑस्कर में हुई ये बड़ी गलती, जिसने लाखों करोड़ों को कर दिया हैरान

0
ऑस्कर
फाइल फोटो

‘ला ला लैंड’ को छह ऑस्कर मिले हैं। इस फिल्म के लिए 32 साल के डेमियन शेजल बेस्ट डायरेक्टर चुने गए। वे ऑस्कर पाने वाले सबसे युवा डायरेक्टर हैं। लेकिन महज 10 करोड़ के बजट से बनी मूनलाइट बेस्ट पिक्चर चुनी गई। यह अश्वेत व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है। यह बेस्ट फिल्म के लिए नामित सबसे कम बजट की फिल्म थी। ला ला लैंड के लिए एमा स्टोन को बेस्ट अभिनेत्री और मैनचेस्टर बाई द सी के लिए केसे एफलेक को बेस्ट एक्टर चुना गया। फिल्म फेंसेस में अभिनय के लिए विओला डेविस ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

इसे भी पढ़िए :  ‘जॉली एल एल बी 2’ की बम्पर कमाई, दो दिन में बटोरे 30 करोड़ रुपये

बेस्ट फिल्म की घोषणा के लिए अभिनेता वॉरेन बीटी ने लिफाफा खोला। कहा, बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जाता है ला ला लैंड को। फिल्म की पूरी टीम आ गई। अवॉर्ड लेने के बाद प्रोड्यूसर जॉर्डन होरोविट्ज ने जैसे ही स्पीच देनी शुरू की। तभी बीटी बोले- गड़बड़ हो गई। फिर होरोविट्ज ने लिफाफा दे दिया गया था। ऐसी ही चूक मिस वर्ल्ड समारोह में भी हुई थी। तब अनाउंसर हार्वे ने गलत विजेता की घोषणा कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्कर के इतिहास में पहली बार किसी मुस्लिम को मिला अवार्ड, देव पटेल चूके