क्या सलमान ‘भाई’ की ‘ट्यूबलाइट’ के सामने टिक पायेंगे ‘भैयाजी’ सनी ?

0
सलमान

बॉलीवुड फिल्मों का किसी न किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ होने का ट्रेंड बहुत पुराना है। बॉलीवुड स्टार्स में ‘खान क्लब’ यानी सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान अपनी ज़्यादातर फिल्में ईद, दिवाली या क्रिसमस जैसे फेस्टिवल्स पर रिलीज़ करते हैं। पिछले कई सालों से बॉलीवुड के ‘भाई’ सलमान खान की फिल्मों के नाम ईद का मौका रहा है, हर ईद पर सलमान की बड़ी फिल्में आई हैं और इस साल भी सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  कमाई के मामले में अक्षय ने सलमान, आमिर और शाहरुख को छोड़ा काफी पीछे!

 

सलमान को टक्कर देगी ‘भैयाजी सुपरहिट’

इस मौके पर कोई भी सलमान से टक्कर लेने की गुस्ताखी नहीं करता लेकिन इस बार सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को टक्कर देने सनी देओल आ रहे हैं ‘भैयाजी सुपरहिट’ लेकर। फिल्म को नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं और सनी के ओपोजिट फिल्म में प्रीति जिंटा नजर आएंगी, फिल्म में अमीषा पटेल, अरशद वारसी और मिथुन चक्रवर्ती भी दिखाई देंगे। यह फिल्म पिछले 6 सालों से बन रही है, फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारवाल ने कहा कि वो डिस्ट्रीब्यूटर्स से बातचीत कर रहे हैं ताकि फिल्म को स्क्रीन्स मिल सके। हालांकि ‘ट्यूबलाइट’ के सामने इस फिल्म को स्क्रीन स्पेस मिलने की संभावना कम ही है, लेकिन महेंद्र धारवाल का कहना है कि अगर उन्हें 2000 थिएटर्स भी मिलें, तब भी वो खुश रहेंगे। फिल्म की टीम के मुताबिक, त्योहार पर अगर दो फिल्में रिलीज होंगी तो दोनों फिल्मों को ही फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ रही हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की नजदीकियां

 

ईद पर सलमान खान की फिल्म का मतलब उनके फैंस के लिए डबल धमाका है, ऐसे में सनी देओल की फिल्म को फायदा होगा या नुकसान ये कहना बहुत मुश्किल नहीं है। हालांकि सनी एक वक्त में बहुत बड़े स्टार जरूर थे लेकिन आज उनकी मार्केट वो नहीं है जो पहले थी। वैसे सनी और सलमान पर्सनल लेवल पर बहुत अच्छे दोस्त हैं और 1996 में निर्देशक राज कंवर की फिल्म ‘जीत’ और समीर कार्निक की फिल्म ‘हीरोज’ में साथ काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान, मुंबई से पहुंचे वकील