16 दिसंबर 2014 की रात को हुई दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना में आखिरकार निर्भया गैंगरेप के दोषियों पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर फैसला बरकरार रखा है। जिसके बाद जहां देशभर के लोग खुश हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर निर्भया के नाबालिग दोषी को भी फांसी की सजा दिए जाने के लिए आवाजें उठने लगी हैं। और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर पोस्ट कर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर की है।
प्रियंका ने इस लेटर में लिखा, ‘इस फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो लेकिन आखिर आज सत्य जीत ही गया। इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी। मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर फक्र महसूस हो रहा है। पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले की मांग कर रहा था। सभी बस यही चाहते थे कि उन 6 दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।’
#Nirbhaya pic.twitter.com/Wj9RcjXQ7r
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 5, 2017
प्रियंका ने साथ में ये भी लिखा है कि आगे भी ऐसी घटनाएं ना हों इसलिए हमें आवाज उठाना पड़ेगा। निर्भया को लोग हमेशा याद रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये कोई मामूली लड़ाई नहीं थी. ये एक ऐसी क्रांति थी जिसने पूरे भारत को हिला दिया था। इस क्रांति में भारत का हर तबका चाहे वह वर्किंग वुमन, स्टूडेंट्स, हर कोई इसमें शामिल था। आज से 5 साल पहले शुरु हुई इस लड़ाई का फैसला आज हुआ है। यह एक ऐसी लड़ाई थी, जिससे हर इंसान ने अपने तरफ से लड़ा. निर्भया को हमलोग कभी भूल नहीं पाएंगे। यह लड़ाई किसी एक की नहीं थी बल्कि ये समाज की लड़ाई थी।