सलमान के बाद अब रणवीर सिंह ने भी फ़ेसबुक पर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में रणवीर नौसेना अधिकारी की सफ़ेद वर्दी में हैं, जिसे उन्होने किसी बिल्डिंग के बेसमेंट में शूट किया है।
वीडियो में रणवीर सफ़ेद वर्दी पहने हाथ में बंदूक लिए बोल रहे हैं, “अक्की साहब आप रुस्तम हैं और मैं छुपा रुस्तम”। इतना ही नहीं इस मज़ेदार वीडियो में वो अक्षय का ही एक बहुत फ़ेमस गाना ‘जहर है कि प्यार है तेरा चुम्मा’ पर डांस कर भी रहे हैं। रणवीर ने यह वीडियो कल अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की थी। उनके चुलबुले अंदाज़ को तो सभी जानते हैं उसी चुलबुले अंदाज़ में वो अक्षय को वीडियो के अंत में किस कर रहे हैं।
‘रुस्तम’ और ‘मोहेंजो दारो’ ये दोनों ही फिल्में इस वक़्त अपनी रिलीज़ डेट को लेकर काफी चर्चा में हैं। जहां इन दोनों फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री में इतनी बातें हो रही हैं। वही स्टार्स का ‘रुस्तम’ को सपोर्ट करना इन चर्चाओं पर क्या असर डालेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। फिलहाल तो दोनों स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। ‘रुस्तम’ नौसेना अधिकारी रुस्तम पवरी और उनके पत्नी की कहानी है।