ब्रांड वैल्यू लिस्ट: पहली बार टॉप-5 में महिलाएं शामिल, अलिया इन आमिर आउट

0
ब्रांड वैल्यू लिस्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस साल की ब्रांड वैल्यू लिस्ट आ चुकी है और आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस बार टॉप-5 सिलेब्रिटीज़ में महिलाओं को भी एंट्री मिली है। आपको बता दें 2014 की लिस्ट में टॉप-5 में महिला सिलेब्रिटीज का नामो निशान भी नहीं था। जबकि 2016 की लिस्ट में दीपिका पादुकोण तीसरे पायदान पर और प्रियंका चोपड़ा को पांचवे पायदान पर जगह मिली है।

आइए अब जानते हैं किसको कहां जगह मिली और कौन-कौन इस लिस्ट से नदारद रहे।

879 करोड़ रूपये ब्रांड वैल्यू के साथ शाहरुख खान लिस्ट के बादशाह बने यानि कि उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ और दूसरे पायदान पर शानदार बल्लेबाज़ विराट कोहली विराजमान हैं। आपको बता दें विराट 2014 चौथे स्थान पर थे। महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। और उन्होने 208 करोड़ ब्रांड वैल्यू के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए सलमान खाान को किसने कहा 'बंदर और सुअर'

ब्रांड वैल्यू लिस्ट

सलमान, दीपिका और प्रियंका दो साल में पहली बार टॉप- 5 में शामिल हुए हैं। सल्लू भाई को इस लिस्ट ने चौथे स्थान पर जगह दी है। और उनसे एक पायदान नीचे यानि के पांचवां स्थान पीसी को मिला है। वहीं दीपिका ने तीसरे पायदान पर कब्जा किया है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रैफिक से बचने के लिए अनिल कपूर ने 'लोकल ट्रेन' से किया ट्रेवल, देखें तस्वीरें

ब्रैड वैल्यू लिस्ट

लिस्ट की खास बात ये है कि इस बार रणवीर सिंह और अलिया भट्ट ने भी टॉप-15 में जगह बनाई है। जबकि कैटरीना कैफ और करीना कपूर इस लिस्ट गायब हैं।

ब्रांड वैल्यू लिस्ट

टॉप-15 सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू 4423 करोड़ रुपए है। पुरुष सेलेब्स की हिस्सेदारी 66.45 फीसदी जबकि महिला सेलेब्स का हिस्सा 33.55 फीसदी है। पुरुष सेलेब्रिटीज को महिला सेलेब्रिटीज के मुकाबले 83 फीसदी ज्यादा एंडोर्समेंट फीस मिलती है। 2014 में यह 90 फीसदी थी।

इसे भी पढ़िए :  'गैंगस्टर नहीं मिलती तो कर लेती एडल्ट फिल्मों से शुरुआत': कंगना रनौत

आइए अब जानते हैं किस आधार पर तैयार की जाती है ब्रांड वैल्यू लिस्ट

सेलिब्रिटी के ब्रांड वैल्यू का आकलन उनके पॉपुलैरिटी इंडेक्स, एंडोर्समेंट फीस, एंडोर्स ब्रांड्स की संख्या और सोशल मीडिया पर रैंकिंग से होता है। उनकी उम्र और हाल में रिलीज हुई फिल्म की कामयाबी पर भी विचार किया जाता है।

आगे की स्लाइड्स पर टॉप 15 की लिस्ट (वैल्यू करोड़ रु. में)

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse